2012 में भी जिया खान ने की थी सुसाइड की कोशिश, सूरज ने छुपाई बात
|इस साल फिल्म 'हीरो' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले सूरज पांचोली पर से जिया खान मर्डर केस हटा नहीं है। ताजा खबर है कि सूरज ने जिया की मौत वाली रात उन्हें अभद्र भाषा और गुस्से भरे कई मैसेज किए थे। गौरतलब है कि 3 जून 2013 को जिया की डेड बॉडी जुहू स्थित उनके अपार्टमेंट से बरामद हुई थी। सीबीआई की चार्जशीट से मामले में नई बातें सामने आई हैं: >>नवंबर 2012 में जिया ने हाथ पर कट लगा लिया था और सूरज उन्हें डॉक्टर के पास लेकर गए। >>अपने नोट्स में जिया ने लिखा कि उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया है। सबूत सूरज की ओर थे। >>सामने आया है कि सूरज-जिया सितंबर 2012 से संपर्क में थे और साथ रहने लगे थे। >>जिया उनके कपड़े इस्त्री करने और कमरा साफ करने जैसे काम करती थीं। उनका घर सजाती थी। उन्हें गिफ्ट देती थी। >>जिया प्रेगनेंट थीं और जनवरी 2013 में उनका गर्भपात करवाया। घर पर ही। >>एक बार जिया के कंधे और गर्दन पर चोट के निशान दोस्त मेनका ने देखे। पूछने पर जिया ने बताया कि सूरज ने पीटा। आगे की स्लाइड्स में देख सकते हैं वे मैसेजेस, जो सूरज ने…