200 ने कराई आंखों की जांच
|एनबीटी न्यूज, मकनपुर मकनपुर में शनिवार को पोस्ट ऑफिस के पास सचिन त्यागी के आवास पर आई चैकअप कैंप लगाया गया। यह फ्री चेकअप कैंप शार्प साइट सेंटर के बैनर तले लगाया गया था। कैंप के आयोजक सचिन त्यागी ने बताया कि कैंप सुबह 10 बजे दोपहर 1 बजे तक लगा। इसमें मकनपुर और आसपास के एरिया में के करीब 200 लोगों ने अपनी आंखों की जांच कराई। डॉक्टर विशाल और एसिस्टेंट अजय सिंह ने मशीन से जांच के बाद लोगों को ट्रीटमेंट के बारे में बताया और उस परेशानी के बारे में बारीकी से जानकारी दी। डॉ. विशाल ने बताया कि इस दौरान सबसे ज्यादा पेशंट रेटिना में परेशानी, कम दिखना और उससे सिर में दर्द की शिकायत के आए। उन्होंने बताया कि इन पेशंट को हरी सब्जियां खाने की सलाह दी गई है। जबकि कुछ पेशंट को विटामिन की कमी से कम दिखने की भी शिकायत है। ऐसे में उन्हें फ्रूट खाने और जूस पीने के सलाह दी गई। इस दौरान दिव्यांशी त्यागी, मनोज त्यागी, प्रहलाद त्यागी, दिपांशु और स्वाति, अभिषेक राजकुमार, प्रदीप, देवदत्त, हरीश, विष्णु आदि लोग मौजूद रहे।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।