20वां ग्रैंड स्लैम जीत फेडरर ने प्रशंसकों से कहा- शुक्रिया, आपके बिना कुछ नहीं

मेलबर्न
टेनिस इतिहास में 20 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने कहा है कि वह बेहद खुश हैं और उनका अच्छा वक्त जारी है । वर्ल्ड नंबर-2 फेडरर ने क्रोएशिया के मारिन सिलिच को मात देते हुए साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतकर अपने ग्रैंड स्लैम खिताब की संख्या 20 तक पहुंचा दी है। फेडरर ने फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए 6-2, 6-7, 6-3, 3-6, 6-1 से जीत दर्ज की।

इसी के साथ फेडरर उन खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए हैं जिन्होंने 20 या 20 से अधिक खिताब अपने नाम किए हैं। इस सूची में फेडरर पहले पुरुष हैं। स्टैफी ग्राफ के नाम 22, सेरेना विलियम्स के नाम 23 और मारगारेट कोर्ट के नाम 24 ग्रैंड स्लैम खिताब हैं।

पढ़ें, फेडरर ने रचा इतिहास, जीता 20वां ग्रैंड स्लैम

खिताबी मुकाबला जीतने के बाद फेडरर ने कहा, ‘फाइनल का इंतजार करना, यह काफी लंबा दिन था। दोपहर में खेलना आसान होता है, लेकिन रात में जब आप खेलते हैं तो आपको पूरे दिन इंतजार करना पड़ता है।’ उन्होंने कहा, ‘मेरी परीकथा जारी है। मेरा पिछला साल काफी अच्छा रहा था। यह अविश्वसनीय है।’

फेडरर ने सिलिच मात देते हुए अपना छठा ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीता। फेडरर ऐसे पहले खिलाड़ी हैं जिन्होंने 30 ग्रैंड स्लैम फाइनल में जगह बनाई है। वह साथ ही 1972 के बाद ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी हैं। यह फाइनल फेडरर के ऑस्ट्रेलियन ओपन का 107वां मैच था। वह इस ग्रैंड स्लैम में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं।

एक साल पहले जब फेडरर चोट से जूझने के बाद कोर्ट पर उतरे थे, तब किसी ने भी नहीं सोचा था कि वह इस तरह से वापसी करेंगे। भावुक फेडरर ने प्रशंसकों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, ‘आप स्टेडियम को पूरा भरते हैं। आपके कारण मैं थोड़ा घबरा गया था। आपके बिना मैं वो नहीं होता, जो मैं आज हूं।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Tennis News in Hindi, टेनिस खेल समाचार, टेनिस खबरें, Latest Tennis Updates