2 साल में कितना हुआ काम, आज बताएगी दिल्ली सरकार
|दिल्ली सरकार ने अपने दो साल की उपलब्धियों की डिटेल रिपोर्ट तैयार की है। इसे मंगलवार को शाम को चार बजे जारी किया जाएगा। दिल्ली सचिवालय में होने वाले एक कार्यक्रम में डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया इसे जारी करेंगे। इस मौके पर अन्य मिनिस्टर्स भी मौजूद रहेंगे।
एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि रिपोर्ट में पिछले दो साल की तमाम उपलब्धियों का जिक्र किया गया है। यह रिपोर्ट करीब 100 पेज की होगी। दिल्ली जल बोर्ड की दो साल की उपलब्धियों का रिपोर्ट कार्ड सोमवार को जारी कर दिया गया, जबकि बाकी डिपार्टमेंट की उपलब्धियों के बारे में मंगलवार को जानकारी दी जाएगी। यह भी बताया जाएगा कि फ्री वाई-फाई और आम आदमी कैंटीन प्रॉजेक्ट को लेकर क्या-क्या कदम उठाए जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक दिल्ली सरकार अपने काम को ‘दो साल बेमिसाल’ और ‘साल तो केवल दो हुए हैं, काम लेकिन ढेरों हुए हैं’ नारों के साथ पेश कर सकती है।
सचिवालय के एक ऑडिटोरियम में दिल्ली सरकार डिपार्टमेंट के अनुसार कुछ अधिकारियों और मीडिया की उपस्थिति में अपना ब्योरा पेश करेगी। पिछले साल की तरह इस साल आम जनता से केजरीवाल सरकार के मंत्री सीधे तौर पर बात नहीं करेंगे। आपको बता दें कि पिछले साल केजरीवाल तथा कैबिनेट के अन्य सदस्यों ने एक घंटे तक फोन तथा ट्विटर पर सीधे लोगों के सवालों के जवाब दिए थे।
दूसरी ओर विपक्ष ने दिल्ली सरकार के दो साल के कार्यकाल को विफलताओं का साल बताया है और इस पर रिपोर्ट कार्ड जारी करने की घोषणा की है। दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता के अनुसार सरकार ने दिल्ली वालों से जो भी वादे किए थे उनको भूलकर जनता के साथ विश्वासघात किया है। उन्होंने कहा कि सरकार मुख्य सचिव ने सभी विभागों से प्रगति रिपोर्ट मांगी तब यह पता चला कि सरकारी विभागों की कछुआ चाल के कारण बजट में आवंटित धन का 40 प्रतिशत हिस्सा ही खर्च हो पाया है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।