2 साल बाद वेस्ट इंडीज की टीम में क्रिस गेल की हुई वापसी

एंटिगुआ
आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वेस्ट इंडीज टीम में विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल की वापसी हुई है। यह सीरीज 19 सितंबर से खेली जानी है। 37 वर्षीय इस विस्फोटक बल्लेबाज की पूरे 2 साल बाद टीम में वापसी हो रही है। गेल ने अपना आखिरी वनडे मैच साल 2015 के विश्व कप क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में खेला था। गेल के अलावा ऑलराउंडर मार्लन सैमुअल्स की भी टीम में वापसी हुई है। दोनों को बोर्ड के साथ रिश्तों में सुधार का फायदा मिला है।

वेस्ट इंडीज टीम का ऐलान करने के दौरान चयनकर्ताओं ने कहा, हम सभी गेल और सैमुअल्स का टीम में स्वागत करते हैं। दोनों खिलाड़ियों के आने से टीम की बल्लेबाजी मजबूत होगी और साथ ही युवा खिलाड़ियों को भी काफी कुछ सीखने को मिलेगा।

इनके अलावा सुनील नरेन और डैरेन ब्रावो को भी चयन के लिए उपलब्ध माना गया था, लेकिन नरेन को राष्ट्रीय टीम में वापसी से पहले घरेलू मैचों में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। ड्वेन ब्रावो ने कहा है कि वो अभी शत-प्रतिशत फिट नहीं हैं। आपको बता दें कि गेल ने हाल ही में वेस्ट इंडीज की टी-20 टीम में भी वापसी की थी।

गेल ने भारत के खिलाफ खेले गए एकमात्र टी-20 मैच के जरिए टी-20 टीम में वापसी की थी। अब गेल ने वनडे टीम में भी 2 साल बाद वापसी कर ली है। साफ है गेल के आने से वेस्ट इंडीज की टीम को मजबूती मिलेगी। गेल पहले ही कह चुके हैं कि वो साल 2019 का वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं। वेस्टइंडीज के लिए अब तक जमैकन बल्लेबाज ने 269 वनडे मैचों में 37.33 की औसत के साथ 9,221 रन बनाए हैं। गेल के नाम 22 शतक, 47 अर्धशतक हैं और उनका बेस्ट स्कोर 215 रन है।

वेस्ट इंडीज की वनडे टीम: क्रिस गेल, जेसन होल्डर (कप्तान), काइल होप, अलजरी जोसेफ, इविन लुईस, जेसन मोहम्मद, एशले नर्स, रोवमैन पॉवेल, मार्लन सैमुअल्स, जेरोम टेलर, केसरिक विलियम्स, सुनील एम्ब्रिस, देवेंद्र बिशू और मिगुएल कमिंस

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

क्रिकेट समाचार, Latest Cricket News – Navbharat Times