1993 बम धमाके के आरोपी टाइगर हनीफ के प्रत्यर्पण पर ब्रिटेन करेगा फैसला

लंदन
ब्रिटेन के नव नियुक्त गृह मंत्री अंबर रड बाबरी विध्वंस कांड के बाद सूरत में 1993 में हुए दो बम विस्फोटों के सिलसिले में भारत में वांछित टाइगर हनीफ के प्रत्यर्पण पर फैसला करने वाले हैं। मीडिया में आई एक खबर में सोमवार को यह दावा किया गया।

अंडरवर्ल्ड सरगना दाउद इब्राहिम के कथित सहयोगी 55 वर्षीय हनीफ का ग्रेटर मैनचेस्टर के एक दुकान में होने का पता चला और उसे स्कॉटलैंड यार्ड ने गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ भारतीय अधिकारियों ने फरवरी 2010 में एक प्रत्यर्पण वॉरंट जारी किया था। वह ब्रिटिश हाई कोर्ट में अप्रैल 2013 में अपनी अपील हार गया जिसके बाद यह मामला ब्रिटेन के तत्कालीन गृह मंत्री और अब प्रधानमंत्री टरीसा मे को सौंप दिया गया था ताकि वह प्रत्यर्पण आदेश पर हस्ताक्षर कर सकें।

ब्रिटिश प्रत्यर्पण कार्यवाही के तहत अब यह मामला टरीसा के उत्तराधिकारी रड के पास है। ब्रिटिश गृह विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि इस मामले में गृह मंत्रालय को और अधिक जानकारी दी गई है और वे इस पर सावधानीपूवर्क विचार कर रहे हैं। हनीफ का पूरा नाम मोहम्मद उमरजी पटेल है। वह 1996 में भारत से अवैध रूप से ब्रिटेन आया था।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

England News in Hindi | ब्रिटिश मुख्य खबरें – Navbharat Times