1971 युद्ध: 2000 भारतीय शहीदों को सम्मानित करेगा बांग्लादेश

ढाका
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना 1971 में हुई बांग्लादेश के मुक्ति संग्राम में शहीद हुए 2 हजार भारतीय जवानों को सम्मानित करेंगी। सम्मान के तौर पर शहीदों के परिवारवालों को 5 लाख रुपये मिलेंगे।

बांग्लादेश के अखबार ‘डेली स्टार’ के मुताबिक शेख हसीना 18 से 20 दिसंबर तक दिल्ली में रहेंगी। इस दौरान वह यह पैसे शहीदों के परिजनों को देंगी।

खबर के मुताबिक भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी की जून में हुई बांग्लादेश यात्रा के दौरान शेख हसीना ने यह इच्छा जाहिर की थी। पीएम मोदी ने शेख हसीना के इस प्रस्ताव को मंजूर किया। इससे दोनों देशों के बीच संबंधों को सुधारने में भी बढ़ावा मिलेगा।

इससे पहले भी बांग्लादेश सरकार आजादी की लड़ाई में साथ देने वाले कई विदेशी दोस्तों को सम्मानित कर चुकी है। सम्मान पाने वालों में भारतीयों की संख्या सबसे ज्यादा है। इनमें भारत सरकार के नेता, सेना अधिकारी, लेखक, पत्रकार और गायक तक शामिल हैं। इससे पहले भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को भी प्रतिष्ठित इंडिपेंडंस अवॉर्ड दिया जा चुका है। इंदिरा की जगह यह अवॉर्ड सोनिया गांधी ने लिया था।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

ASIAN Countries News in Hindi, बाकी एशिया समाचार, Latest ASIAN Countries Hindi News, बाकी एशिया खबरें