19 PHOTOS: जो बताएंगी बीते दो हफ्ते में क्या रहा दुनियाभर का हाल

इंटरनेशनल डेस्क। इस महीने की शुरुआत ब्रिटेन में आम चुनाव के साथ हुई और देश में एक बार फिर कंजरवेटिव पार्टी की सरकार बनी। यमन, सीरिया और इराक में संघर्ष का दौर जारी रहा। सीरिया में आईएस आतंकियों ने ऐतिहासिक पालमीरा शहर को अपने कब्जे में ले लिया है और एक-एक कर लोगों को मौत के घाट उतार रहे हैं। अब दो हजार साल पुराने से इस शहर की धरोहरों को नुकसान पहुंचने का डर सता रहा है। वहीं, इराक का रमादी शहर आईएसआईएस आंतकियों के कब्जे में है।    इन सबके बीच सऊदी अरब की एक शिया मस्जिद में पिछले हफ्ते आत्मघाती विस्फोट हुआ, जिसकी जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली है। सऊदी अरब में किसी शिया मस्जिद में पहली बार कोई धमाका हुआ है। यमन में हाउती विद्रोहियों के साथ सेना का संघर्ष जारी है। वहीं, बुरुंडी में भी राष्ट्रपति पियरे एन्कुरुजीजा के खिलाफ प्रदर्शन का दौर जारी है, जिससे देश में हिंसा और तनाव का माहौल बना हुआ है।    नेपाल में पिछले महीने आए भूंकप के बाद लोगों को लगातार मदद पहुंचाई जा रही है और दोबारा से लोगों को बसाने की तैयारी की जा रही है। चीन, कोलंबिया समेत कई…

bhaskar