19 हजार बूथ एजेंटों को जीत का ‘ज्ञान’ देंगे अमित शाह

वरिष्ठ संवाददाता, कानपुर

समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की 2017 की तैयारियों के बीच बीजेपी ने भी पूरे दम से आम कार्यकर्ताओं तक पहुंचने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। 4 जून को कानपुर में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह कानपुर और बुंदेलखंड रीजन के 19 हजार बूथ एजेंटों से बातचीत करेंगे। साथ ही 3 साल पहले अलग किए दोनों क्षेत्रों को दोबारा एक करने का ऐलान भी किया जा सकता है। पार्टी प्रवक्ता मोहित पांडेय ने बैठक की पुष्टि की है।

विधानसभा चुनावों के पहले बीजेपी में यह धारणा है कि बुंदेलखंड के संगठन में काफी कमजोरियां हैं। आम कार्यकर्ताओं तक न पहुंच पाने का खामियाजा उसे विधानसभा चुनावों में उठाना पड़ सकता है। इससे निपटने के लिए कानपुर और बुंदेलखंड क्षेत्रों को एक करने की बात हुई।

इसमें संगठन के स्तर पर बनाए गए 17 जिले शामिल हैं। इन जगहों पर करीब 19 हजार बूथ हैं। 4 जून को अमित शाह कानपुर के पालिका स्टेडियम में इन 19 हजार बूथ एजेंटों को जीत का मंत्र देंगे।

यूपी में लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत नरेंद्र मोदी ने अक्टूबर-2013 में कानपुर रैली से की थी। इसके बाद मिली 71 सीटों से पार्टी के लोगों में यह बात घर कर गई कि कानपुर उनके लिए लकी है। इसलिए प्रदेश में 8 क्षेत्र होने के बावजूद कानपुर को पहली मीटिंग के लिए चुना गया है। हालांकि पार्टी के क्षेत्रीय प्रवक्ता मोहित पांडेय इससे इनकार करते हैं। उनका कहना है कि ये बातें सिर्फ मन में हो सकती हैं। कानपुर के रेल-सड़क संपर्क के कारण यहां आना-जाना आसान है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Uttar Pradesh news in hindi, uttar pradesh news, उत्तर प्रदेश की खबरें, उत्तर प्रदेश के हिंदी समाचार