19 साल के लंबे इंतजार के बाद इराक के कर्बला में दफनाया गया था रामपुर की बेगम का शव
|नवाब मुर्तजा अली खां की बेगम आफताब जमानी की लाश 19 साल तक कोठी खासबाग में रखी रही थी। कई साल तक तो इसकी सुरक्षा में पुलिस भी तैनात रही।
नवाब मुर्तजा अली खां की बेगम आफताब जमानी की लाश 19 साल तक कोठी खासबाग में रखी रही थी। कई साल तक तो इसकी सुरक्षा में पुलिस भी तैनात रही।