18 महीने में ब्रिटेन रक्षा मंत्रालय ने खोए 700 लैपटॉप
|लंदन
देश की रक्षा की जिम्मेदारी संभालने वाले ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने बीते 18 महीनों में 700 से ज्यादा लैपटॉप और कंप्यूटर खो दिए। प्रेस एसोसिएशन द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक मई 2015 से अक्टूबर 2016 के बीच कुल 759 लैपटॉप और कंप्यूटर खो गए वहीं 32 चोरी हो गए।
देश की रक्षा की जिम्मेदारी संभालने वाले ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने बीते 18 महीनों में 700 से ज्यादा लैपटॉप और कंप्यूटर खो दिए। प्रेस एसोसिएशन द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक मई 2015 से अक्टूबर 2016 के बीच कुल 759 लैपटॉप और कंप्यूटर खो गए वहीं 32 चोरी हो गए।
ब्रिटेन के फ्रीडम ऑफ इन्फर्मेशन ऐक्ट के तहत मांगी गई जानकारी के मुताबिक इस दौरान रक्षा मंत्रालय ने 328 सीडी, डीवीडी और यूएसबी खोई हैं। रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि सूचना की सुरक्षा पहली प्राथमिकता है और उपकरण लापता होने की घटनाओं की गहन जांच की जाएगी।
एक प्रवक्ता ने कहा, ‘रक्षा मंत्रालय ऐसी संस्कृति को बढ़ावा देता है जहां सुरक्षा सभी कर्मचारियों की जिम्मेदारी होती है और उन्हें सुरक्षा संबंधी हर घटना की जानकारी देना होती है।’ मई 2015 के बाद से विभिन्न सरकारी विभागों से कुल 1,000 लैपटॉप, कंप्यूटर और यूएसबी खोए हैं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Britain News in Hindi, ब्रिटेन समाचार, Latest Britain Hindi News, ब्रिटेन खबरें