17 फरवरी को CWC की मीटिंग, कांग्रेस अधिवेशन पर होगी चर्चा

नई दिल्ली/मंजरी चतुर्वेदी
राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद होने वाले कांग्रेस अधिवेशन के आयोजन की रूपरेखा पर चर्चा के लिए आगामी 17 फरवरी को कांग्रेस की सर्वोच्च नीति निर्धारक बॉडी सीडब्ल्यूसी की मीटिंग आयोजित की गई है। यह जानकारी कांग्रेस के महासचिव जर्नादन द्विवेदी ने दी। उनका कहना था कि आगामी शनिवार को दोपहर 4 बजे सीडब्ल्यूसी मिलेगी। कमिटी जल्द ही आयोजित होनेवाले कांग्रेस अधिवेशन के शेड्यूल को लेकर चर्चा करेगा।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस अधिवेशन लंबे समय से होना है। पिछला अधिवेशन दिसंबर 2010 में दिल्ली में हुआ था। अधिवेशन में जहां नई कार्यसमिति का ऐलान होगा, वहीं दूसरी ओर राहुल गांधी के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति की अभिपुष्टि की जाएगी। बताया जाता है कि प्रस्तावित अधिवेशन बजट सत्र के दूसरे चरण से पहले हो सकता है। दूसरा चरण आगामी 5 मार्च से शुरू हो रहा है। इस अधिवेशन के दिल्ली या पंजाब के मोहाली में होने की चर्चा है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Delhi Political News in Hindi, दिल्ली राजनीति समाचार, खबर , Delhi Politics News