16 की उम्र में डिंपल ने की थी काका से शादी, ऐसे शुरू हुई इनकी लव स्टोरी
|मुंबई। कभी अपनी बोल्ड इमेज के लिए फेमस रहीं डिंपल कपाड़िया 8 जून को 59 साल की हो गईं। 1957 में आज ही के दिन मुंबई में जन्मीं डिंपल ने महज 16 साल की उम्र में फिल्म 'बॉबी' (1973) के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस पूरी फिल्म में उन्होंने शॉर्ट्स ड्रेस पहनी थी। इसके साथ ही वो बिकिनी में भी दिखी थीं। इसके बाद 'सागर', 'जांबाज' जैसी फिल्मों में उनकी बोल्ड इमेज एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर दिखी। यहां तक की फिल्मों में लिप-लॉक करने से भी उन्होंने परहेज नहीं किया। डिंपल ने महज 16 साल की उम्र में राजेश खन्ना से शादी कर ली थी। ऐसे शुरू हुई डिंपल और राजेश खन्ना की लव स्टोरी… कम लोगों को ही यह बात पता होगी कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की ग्लैमरस एक्ट्रेस और गुजराती गर्ल डिंपल कपाड़िया की राजेश खन्ना से पहली मुलाकात अहमदाबाद के नवरंगपुरा स्पोर्ट्स क्लब में हुई थी। इस बात को हिमांशु भाई व्यास ने बताया। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा था कि बॉलीवुड के स्टारडम राजेश खन्ना 70 के दशक में नवरंगपुरा स्पोर्ट्स क्लब के प्रोग्राम में बतौर चीफ गेस्ट आए थे। यहीं पर उनकी…