15 लाख रुपये के पुराने नोटों के साथ 4 हिरासत में
|गाजियाबाद
उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान थाना इंदिरापुरम क्षेत्र के कौशाम्बी ईडीएम मॉल के पास 15.30 लाख रुपये के 500 और 1,000 के पुराने नोटों के साथ चार लोगों को हिरासत में लिया है। आशंका जताई जा रही है कि ये लोग पुराने नेाट बदलकर नए नोट देने का कारोबार करते थे। जानकारी के मुताबिक, जनपद के इंदिरापुरम क्षेत्र के कौशाम्बी ईडीएम मॉल के पास से पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार से साढ़े 15 लाख रुपए के पुराने नोट बरामद किए हैं।
उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान थाना इंदिरापुरम क्षेत्र के कौशाम्बी ईडीएम मॉल के पास 15.30 लाख रुपये के 500 और 1,000 के पुराने नोटों के साथ चार लोगों को हिरासत में लिया है। आशंका जताई जा रही है कि ये लोग पुराने नेाट बदलकर नए नोट देने का कारोबार करते थे। जानकारी के मुताबिक, जनपद के इंदिरापुरम क्षेत्र के कौशाम्बी ईडीएम मॉल के पास से पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार से साढ़े 15 लाख रुपए के पुराने नोट बरामद किए हैं।
पुलिस ने इस मामले में चार लोग- कपिल, विजय, मुकेश राजाराम और संदीप सिंह को पकड़ा। ये सभी दिल्ली के रहने वाले हैं। आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वे लोग इन पैसों को 55-60 प्रतिशत के रेट पर बदलवाने गाजियाबाद जा रहे थे। पकड़े गए युवकों में से 2 प्रॉपर्टी डीलर, 1 अकाउंटेंट और एक निजी कंपनी का कर्मचारी है।
फिलहाल पुलिस ने आयकर विभाग को इसकी सूचना दे दी है। पुलिस को कार में दिल्ली पुलिस की कुछ फाइलें भी मिली हैं। ऐसे में पुलिस को शक है कि इस काम में दिल्ली पुलिस के कुछ लोग भी शामिल हो सकते हैं। पुलिस जांच में जुटी है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
UP News in Hindi, उत्तर प्रदेश समाचार, Latest UP News, Uttar Pradesh News