14 साल में बन पाई थी Meena Kumari की पाकीजा, पति कमाल अमरोही के वजह से अटक की थी फिल्म
|Meena Kumari हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की लीजेंड एक्ट्रेस में से एक रहीं। उनके करियर की सबसे शानदार फिल्म पाकीजा (Pakeezah) थी जिसे बॉलीवुड की कल्ट मूवी माना जाता है। आज हम आपको पाकीजा की मेकिंग को लेकर दिलचस्प किस्सा बताने जा रहे हैं क्यों इसको बनने में 14 साल लग गए थे।