13 जुलाई को बेटी के साथ पाकिस्तान लौटेंगे नवाज
|लंदन
सत्ता से बेदखल कर दिए गए पूर्व पीएम नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने कहा कि वह और उनके पिता 13 जुलाई को पाकिस्तान लौटेंगे। बता दें कि एवनफील्ड रेफरेंस केस में दोनों को दोषी करार दिया गया। इस मामले में नवाज को 10 साल और मरियम को 7 साल कारावास की सजा सुनाई गई है।
सत्ता से बेदखल कर दिए गए पूर्व पीएम नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने कहा कि वह और उनके पिता 13 जुलाई को पाकिस्तान लौटेंगे। बता दें कि एवनफील्ड रेफरेंस केस में दोनों को दोषी करार दिया गया। इस मामले में नवाज को 10 साल और मरियम को 7 साल कारावास की सजा सुनाई गई है।
मरियम ने लंदन में कहा कि मामले पर कानूनी राय ली जा रही है और वे फैसले को चुनौती देंगे। उन्होंने कहा कि वकील मामले पर हर एंगल से विचार कर रहे हैं। जब उनसे ब्रिटिश सरकार से संपर्क किए जाने को लेकर पूछा गया तो मरियम ने कहा कि किसी तरह का गैर-कानूनी काम नहीं किया गया है। मरियम ने साथ ही कहा कि पाकिस्तान सरकार को उन तानाशाहों के लिए रेड वारंट जारी करना चाहिए जिन्होंने देश के संविधान का उल्लंघन किया है।
मरियम के खिलाफ सजा का ऐलान होने के बाद 25 जुलाई को होने जा रहे चुनाव के लिए उन दो सीटों पर पीएमएल-एन ने नए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है जिसपर मरियम चुनाव लड़ने वाली थीं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Britain News in Hindi, ब्रिटेन समाचार, Latest Britain Hindi News, ब्रिटेन खबरें