12th Fail Box Office: 5 हफ्तों से बॉक्स ऑफिस पर डटी हुई है 12वीं फेल, टाइगर 3 की आंधी में कर डाला इतना बिजनेस
|12th Fail Box Office Collection 12वीं फेल अपने ट्रेलर रिलीज से चर्चा बटोर रही है। स्टूडेंट लाइफ पर इस फिल्म का कोफी अटेंशन मिला। कम बजट में बनी फिल्म 12वीं फेल की कहानी बेहद स्ट्रॉन्ग है। फिल्म की एक और खास बात है कि ये रिलय लोकेशन पर शूट की गई है। फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी शानदार है।