11 वर्षों में रक्षा निर्यात में भारत का बढ़ा दबदबा, तेजस एयरक्राफ्ट और आकाश मिसाइल सिस्टम जैसे स्वदेशी उत्पादों की धमक
|पिछले 11 सालों में भारत रक्षा निर्यात में एक मजबूत लीडर बनकर उभरा है। वित्त वर्ष 2024-25 में रक्षा निर्यात 23622 करोड़ रुपये रहा जबकि 2013-14 में यह सिर्फ 686 करोड़ रुपये था। देश ने रक्षा क्षेत्र को स्वदेशी बनाने में भी प्रगति की है। 2023-24 में रक्षा उत्पादन 127434 करोड़ रुपये का हुआ।