11 वर्षों में रक्षा निर्यात में भारत का बढ़ा दबदबा, तेजस एयरक्राफ्ट और आकाश मिसाइल सिस्टम जैसे स्वदेशी उत्पादों की धमक

पिछले 11 सालों में भारत रक्षा निर्यात में एक मजबूत लीडर बनकर उभरा है। वित्त वर्ष 2024-25 में रक्षा निर्यात 23622 करोड़ रुपये रहा जबकि 2013-14 में यह सिर्फ 686 करोड़ रुपये था। देश ने रक्षा क्षेत्र को स्वदेशी बनाने में भी प्रगति की है। 2023-24 में रक्षा उत्पादन 127434 करोड़ रुपये का हुआ।

Jagran Hindi News – news:national