11 मई को नेपाल पहुंचेंगे PM मोदी, जानकी मंदिर में करेंगे पूजा

काठमांडू
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 मई को अपनी दो-दिवसीय नेपाल यात्रा शुरू करेंगे। इसके लिए पहले वह बिहार की राजधानी पटना पहुंचेंगे और फिर वहां से सीधे नेपाल के जनकपुर आएंगे। नेपाल के गृह मंत्री राम बहादुर थापा ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की जानकारी दी और कहा कि पीएम मोदी की यात्रा से दोनों देशों के सदियों पुराने सामाजिक और धार्मिक रिश्तों को नईं ऊंचाई मिलेगी।

प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के मद्देनजर जनकपुर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। यह शहर जानकी मंदिर के लिए प्रसिद्ध है। थापा स्थिति और सुरक्षा प्रबंध का जायजा लेने जनकपुर में थे। उन्होंने बताया कि नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी.शर्मा ओली भारतीय प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे जो नागरिक अभिनंदन समारोह में हिस्सा लेंगे।

‘ हिमालयन टाइम्स ’ की रिपोर्ट के मुताबिक,थापा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी भारतीय वायुसेना के विमान से दिल्ली से पटना पहुंचेंगे। नेपाल के गृह मंत्री के मुताबिक प्रधानमंत्री पटना से हेलिकॉप्टर से जनकपुर आएंगे। सरकार द्वारा सार्वजनिक किए गए कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी जनकपुर के जानकी मंदिर में पूजा – अर्चना करने के बाद मुस्तांग पहुंचेंगे। इसके बाद वह काठमांडू आएंगे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

ASIAN Countries News in Hindi, बाकी एशिया समाचार, Latest ASIAN Countries Hindi News, बाकी एशिया खबरें