101 साल की इस भारतीय ऐथलीट को वीजा नहीं दे रहा चीन
|चीन में एशियन मास्टर ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन होने जा रहा है और चीन भारत की सबसे उम्रदराज ऐथलीट को वीजा देने से इनकार कर रहा है। 101 साल की मनकौर मंगलवार को बताया कि उनके वीजा न मिलने से ऐसा लग रहा है, जैसे चीन उनका मेडल ही छीन रहा है। चंडीगढ़ में रहने वाली मनकौर तब सुर्खियों में आई थीं, जब उन्होंने ऑकलैंड न्यू जीलैंड में आयोजित वर्ल्ड मास्टर गेम्स में 100 मीटर प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। पंजाब की मनकौर चीन में होने वाली एशियन मास्टर ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं।
उन्होंने कहा, ‘जब मेरा वीजा रिजेक्ट कर दिया गया, तो मुझे बहुत बुरा लगा।’ उन्होंने कहा, ‘मैं जब भी इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने गई हूं, तो विजेता बनकर ही वापस लौटी हूं। इस बार भी मैं अपनी जीत पर आश्वस्त हूं।’
मनकौर ने कहा, ‘मैं वीजा न मिलने से निराश नहीं हूं। मैं अपनी ट्रेनिंग जारी रखूंगी और आगे होने वाले दूसरी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लूंगी।’ बता दें कि कौर ने 8 साल पहले 93 साल की उम्र में ऐथेलेटिक्स प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना शुरू किया था। इसके बाद से उन्होंने 100मी, 200मी, शॉट पुट और भाला फेंक प्रतियोगिताओं में कई मेडल अपने नाम किए। कौर बुजुर्गों के ऐथलेटिक्स खेलों में हिस्सा लेती हैं।
कनाडा में रहने वाले मनकौर के 79 साल के बेटे गुरदेव सिंह ने कहा, ‘उनकी मां को पहले दौड़ने का कोई अनुभव नहीं था। लेकिन 8 साल पहले उन्होंने इन खेलों को लेकर ट्रेनिंग शुरू की।’ चीन से वीजा नहीं मिलने पर निराशा जताते हुए सिंह ने कहा,’हम इंग्लैंड से लेकर अमेरिका और न्यू जीलैंड तक खेलों में भाग लेने गए हैं। कभी भी हमारा वीजा कैंसल नहीं हुआ।’
उन्होंने बताया कि चीनी दूतावास ने कहा कि हमारे पास कोई पर्सनल न्योता नहीं है लेकिन हमारे पास भारतीय मास्टर ऐथलेटिक्स असोसिएशन का पत्र था, जो वीजा मिलने के लिए पर्याप्त होना चाहिए था। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।