‘100 लंगड़े…’ वाले बयान पर घिरे पासवान
|नई दिल्ली
यूपी और उत्तराखंड में मिली बड़ी हार के बाद कांग्रेस की तरफ से सभी दलों के एक साथ आने की बात कही गई। इसके ठीक बाद लोकसभा सांसद रामविलास पासवान ने बयान दिया कि 100 लंगड़े एक पहलवान का मुकाबला नहीं कर सकते हैं। इस पर अब राष्ट्रीय दिव्यांग सेना ने विरोध जताया है।
यूपी और उत्तराखंड में मिली बड़ी हार के बाद कांग्रेस की तरफ से सभी दलों के एक साथ आने की बात कही गई। इसके ठीक बाद लोकसभा सांसद रामविलास पासवान ने बयान दिया कि 100 लंगड़े एक पहलवान का मुकाबला नहीं कर सकते हैं। इस पर अब राष्ट्रीय दिव्यांग सेना ने विरोध जताया है।
दिव्यांग सेना के अध्यक्ष वासुदेव बादल ने कहा कि नेताओं के ऐसे बयानों से दिव्यांगों की भावनाएं आहत होती हैं। इस मामले में अब दिव्यांग सेना पासवान के आवास के बाहर प्रदर्शन का मन बना रही है। बादल ने बताया कि वह 100 से ज्यादा दिव्यांगों से साथ मंत्री के घर का घेराव करेंगे और उनसे अपने इस बयान पर माफी मांगने की मांग करेंगे। अगर ऐसा नहीं किया जाता तो पीएम से मंत्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की जाएगी।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।