10 हजार सफाई कर्मचारी नियमित होंगे
|राजधानी के साउथ एमसीडी में काम कर रहे सभी दैनिक वेतनभोगी, एवजीदार व कॉन्ट्रेक्ट पर काम कर रहे सफाई कर्मचारियों के अच्छे दिन आने वाले हैं। शासन ने इन सभी को नियमित (पक्का) करने का निर्णय लिया है। अपनी इस मांग को लेकर ये सफाई कर्मी पिछले कई सालों से आंदोलन कर रहे थे और कई बार हड़ताल पर भी कर चुके हैं।
साउथ एमसीडी की स्थायी समिति की बैठक में इस आशय का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित कर दिया। इस प्रस्ताव को नेता सदन सुभाष आर्य ने पेश किया और माना कि शासन के इस निर्णय से हजारों सफाई कर्मियों को लाभ मिलेगा और वे भी अपने को निगम का सम्मानित कर्मचारी महसूस करेंगे। उन्होंने सदन को जानकारी दी कि इस वक्त साउथ एमसीडी में करीब दस हजार लोग दैनिक वेतनभोगी, एवजीदार व कॉन्ट्रेक्ट पर काम कर रहे है। अब इनमें से किसी को नहीं हटाया जाएगा और इन्हें नियमित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन सभी सफाई कर्मचारियों को सीनियरिटी के हिसाब से नियमित किया जाएगा और इस बात की पूरी जांच होती रहेगी कि इन्हें पक्का करने में किसी प्रकार की अनियमितता या घपला न हो। इस बाबत विभाग के आला अफसरों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
नेता सदन आर्य व मेयर श्याम शर्मा के अनुसार इन सफाई कर्मियों को नियमित करने पर एमसीडी में आर्थिक बोझ तो बढ़ेगा, लेकिन सालों से काम कर रहे इन कर्मियों के लिए यह बोझ झेलना होगा। इसके लिए बजट में व्यवस्था कर दी गई है, ताकि आगामी दिनों में कोई पेच न फंसे। इन कर्मचारियों को नियमित करने की तकनीकी अड़चने पहले ही दूर कर ली गई हैं। गौरतलब है कि ये सफाई कर्मचारी पिछले कई सालों से नियमित करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। अपनी इस मांग को लेकर उन्होंने कई बार हड़ताल तक की है। सफाई कर्मियों के नेता संजय गहलोत के अनुसार आखिरकार शासन ने हमारी मांगों पर ध्यान दे ही दिया। इस निर्णय से अब हम भी राजधानी में सम्मानजक जीवन जी सकते हैं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।