10 दिन के अंदर हुआ गौरव चोपड़ा के माता-पिता का निधन, 19 अगस्त को कैंसर के कारण मां ने छोड़ दी थी दुनिया, 29 अगस्त को पिता भी नहीं रहे
|टेलीविजन एक्टर गौरव चोपड़ा के पिता स्वतंत्र चोपड़ा का निधन हो गया। दुख की बात यह है कि 10 दिन पहले ही गौरव की मां का भी निधन हुआ था। गौरव ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी और उन्होंने बताया कि पिता उनके आदर्श थे। गौरव बिग बॉस 10 में भी जा चुके हैं और उन्होंने हॉलीवुड की ऑस्कर नॉमिनिटेड फिल्म ब्लड डायमंड में भी अभिनय किया है।
पिता के लिए लिखा इमोशनल नोट
पिता के निधन के दो दिन बाद गौरव ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल नोट लिखा। जिसमें उन्होंने पिता के लिए अपनी भावनाएं व्यक्त कीं। वे लिखते हैं- मेरे हीरो, मेरे आदर्श, मेरी प्रेरणा। क्या मैं कभी उन जैसा बन सकूंगा ? ऐसा सोच भी नहीं सकता। आदर्श पुरुष, आदर्श पुत्र, आदर्श भाई, एक ऐसा व्यक्ति जो हमेशा परिवार को हर किसी से ऊपर रखता था। एक आदर्श पिता। मुझे इस बात को समझने में 25 साल लग गए कि सभी पिता उनके जैसे नहीं होते। वे बेहद खास थे।
मैं उनका बेटा बनकर धन्य हो गया। मैं जब कभी सड़क पर निकलता था तो मुझे उनके बेटे के रूप में पहचाना जाता था। वे एक आदर्श पति के रूप में पिछले चार साल से मेरी मां की सेहत सुधारने में समर्पित रहे। बीमारी का पता चलने से लेकर उन्हें बचाने तक, और फिर उनका साथ देने हम सबको छोड़ गए। मां ने हमें 19 अगस्त को अकेला कर दिया था, और पापा ने 29 अगस्त को। 10 दिन और वे दोनों चले गए। अब एक खालीपन है, जिसे कोई चीज कभी नहीं भर पाएगी।
##
कैंसर और कोरोना से हारीं मां
गौरव की मां पिछले तीन सालों से पैनक्रियाटिक कैंसर से जूझ रही थीं। कुछ समय पहले ही वो कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अस्पताल में भी भर्ती हुई थीं। मां को खोने पर एक्टर ने उनके लिए एक भावुक नोट लिखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी थी। मां की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए गौरव ने लिखा था- 'मेरी मां सबसे मजबूत। पहली तस्वीर कुछ सालों पहले की है। कैंसर से जंग वाले तीन साल सबसे बुरे रहे हैं। कीमो के लगातार तीन साल मगर फिर भी हमसे अच्छे से रह रही थीं। हमेशा कमरे की सबसे चमकती जगह रही हैं। एक खूबसूरती जिसे कभी भी किसी दिखावे की जरुरत नहीं रही। सबने उन्हें प्यार दिया। ऐसी स्थिति तक जब सब उनके फैन लग रहे थे।
मां ने कई लोगों को प्रेरणा दी है, एक टीचर, एक प्रिंसिपल, एक सह-कार्यकर्ता, एक दोस्त, और एक इंसान के नाते। मैं आगे जा सकता हूं। उन्होंने मुझे जिंदगी में हर चीज से रूबरू करवाया है। मेरी ताकत, मेरा सोर्स। मेरी मां सबसे मजबूत। वो हमें कल छोड़कर चली गई हैं। वो जिस भी दुनिया में रहेंगी मुझे यकीन है कि सबको अपना फैन बना देंगी- आपका कान्हा'।
कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे माता-पिता
कुछ दिनों पहले ही एक्टर ने बॉम्बे टाइम्स से बातचीत में बताया था कि उनकी मां कुछ दिनों से ज्यादा बीमार हैं। गौरव के अनुसार उनके माता- पिता दोनों ही कोरोना संक्रमित पाए गए थे जिसके बाद दो अलग अस्पतालों में दोनों का इलाज चल रहा था।