10 दिनों में ‘मुंज्या’ ने कमाए 55.75 करोड़:रविवार को किया 8.75 करोड़ का कलेक्शन, दूसरे वीकेंड किया 19.25 करोड़ का बिजनेस

शरवरी, अभय और मोना सिंह स्टारर ‘मुंज्या’ ने 10 दिनों में 50 करोड़ रुपए से ज्यादा कलेक्शन कर लिया है। रविवार को फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 8 करोड़ 75 लाख रुपए का कलेक्शन किया। इसके साथ ही ‘मुंज्या’ का टोटल कलेक्शन 55.75 करोड़ रुपए हो चुका है। महाराष्ट्र में मिल रहे सबसे ज्यादा दर्शक रविवार को फिल्म की ओवरऑल ऑक्यूपेंसी 46.35% रही। सुबह 24.12%, दोपहर में 51.37%, शाम के शोज में सबसे ज्यादा 61.43% और रात के शोज की ऑक्यूपेंसी 48.47% रही। कहानी में मराठी बैकग्राउंड होने के चलते इस फिल्म को सबसे ज्यादा ऑक्यूपेंसी मुंबई (60%) और पुणे (57.75%) में मिल रही है। सेकेंड वीक के बाद सेकेंड वीकेंड में भी अच्छा बिजनेस किया सुपरनैचुरल कॉमेडी फिल्म ‘मुंज्या’ ने दूसरे हफ्ते में वर्किंग डेज में भी अच्छी कमाई की और फिर सेकेंड वीकेंड पर भी फिल्म को पब्लिक से कमाल का रिस्पॉन्स मिला। इसने दूसरे शुक्रवार को 3.75 करोड़ दूसरे शनिवार को 6.75 करोड़ और दूसरे रविवार को 8.75 करोड़ रुपए कमाए। सेकेंड संडे फर्स्ट संडे से भी ज्यादा कमाए पहले वीकेंड पर 20 करोड़ रुपए कमाने के बाद फिल्म ने दूसरे वीक के सभी वर्किंग डेज (सोमवार से गुरुवार तक) में 4 करोड़+ का बिजनेस किया था। वहीं इसने पहले रविवार को 8 करोड़ 43 लाख रुपए कमाए थे पर दूसरे रविवार को इसने 8 करोड़ 75 लाख रुपए का बिजनेस किया है। कुल मिलाकर देखा जाए तो ‘मुंज्या’ का कलेक्शन हाल फिलहाल में रिलीज हुई ‘भैया जी’ और ‘सावी’ जैसी फिल्मों के कलेक्शन से कई गुना बेहतर है। बिना किसी स्टार के अच्छी कमाई कर रही फिल्म ‘मुंज्या’ में मुख्य कलाकारों के अलावा ‘बाहुबली’ में कटप्पा का किरदार निभाने वाले एक्टर सत्यराज का भी एक्सटेंडेड कैमियो है। इसका निर्देशन आदित्य सरपोद्दार ने किया है। वहीं इसे अमर कौशिक और दिनेश विजान ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। यह ‘स्त्री’, ‘रूही’ और ‘भेड़िया’ के बाद मैडॉक सुपरनैचुरल यूनिवर्स की चौथी फिल्म है।

बॉलीवुड | दैनिक भास्कर