10 के सिक्कों पर RBI की सफाई- 14 डिजाइन्स में बनाए हैं, सभी वैध
|नई दिल्ली
दस रुपये के सिक्कों को लेकर लोगों में जो कन्फ्यूजन रहता है रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने फिर से उसे दूर करने की कोशिश की है। बुधवार को आरबीआई ने बताया कि मार्किट में दस रुपये के जितने भी तरह के सिक्के चल रहे हैं वे सब वैध हैं। इसके लिए आरबीआई ने बयान जारी किया जिसमें कहा गया कि अबतक उन्होंने 14 डिजाइन (अलग-अलग तरह) के दस रुपये के सिक्के मार्किट में उतारे हैं और वे सभी के सभी वैध हैं। आरबीआई ने कहा, ‘सभी तरह के सिक्के चलन में हैं।’
दस रुपये के सिक्कों को लेकर लोगों में जो कन्फ्यूजन रहता है रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने फिर से उसे दूर करने की कोशिश की है। बुधवार को आरबीआई ने बताया कि मार्किट में दस रुपये के जितने भी तरह के सिक्के चल रहे हैं वे सब वैध हैं। इसके लिए आरबीआई ने बयान जारी किया जिसमें कहा गया कि अबतक उन्होंने 14 डिजाइन (अलग-अलग तरह) के दस रुपये के सिक्के मार्किट में उतारे हैं और वे सभी के सभी वैध हैं। आरबीआई ने कहा, ‘सभी तरह के सिक्के चलन में हैं।’
बता दें कि आरबीआई ने इससे पहले नवंबर महीने में भी सफाई दी थी कि सभी तरह के सिक्के ठीक हैं और लोग उन्हें लेने से मना न करें। दस का सिक्का लेने से मना करने पर कानूनी कार्रवाई की भी बात कही गई थी, लेकिन फिर भी लोगों में डर बना रहा।
दरअसल, लोगों के बीच अलग-अलग धारणाएं बनी हुईं हैं जिसके चलते लोग दस के सिक्के लेने से कतराते हैं। कोई मानता है कि ₹ के चिन्ह वाला सिक्का असली है तो कोई 10 धारियों वाले सिक्के के असली होने की कहानी गढ़ता है। आरबीआई द्वारा सफाई देने के बाद भी लोगों में संशय की स्थिति बनी हुई है, शायद इसलिए ही उन्हें फिर से अपनी बात दोहरानी पड़ी।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Latest Business News in Hindi – बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times