1 Year Of KGF 2: दक्षिण से आये ‘यश’ तूफान से हिल गया था हिंदी बॉक्स ऑफिस, सोशल मीडिया में फिर क्रेजी हुए फैंस
|1 Year Of Yash Film KGF Chapter 2 केजीएफ 2 कन्नड़ सिनेमा की सबसे सफल फिल्म बनी। इसके बाद आयी कई कन्नड़ फिल्मों ने भी हिंदी बेस्ट में कामयाबी हासिल की जिसके लिए दरवाजा खोलने का काम केजीएफ 2 ने ही किया था।