₹444 में स्पाइस जेट का एयर टिकट, DGCA में हुई शिकायत
|गुड़गांव
हवाई सेवा मुहैया कराने वाली कंपनियों के बीच कम किराए की जंग को तेज करते हुए स्पाइस जेट ने आज एक नई योजना के तहत कुछ निश्चित स्थानों की दूरी तक हवाई सेवा का प्रयोग करने के लिए 444 रुपये के बेस फेयर की पेशकश की। यह योजना उसके घरेलू नेटवर्क की सीमित सीटों पर सीमित अवधि के लिए है।
हवाई सेवा मुहैया कराने वाली कंपनियों के बीच कम किराए की जंग को तेज करते हुए स्पाइस जेट ने आज एक नई योजना के तहत कुछ निश्चित स्थानों की दूरी तक हवाई सेवा का प्रयोग करने के लिए 444 रुपये के बेस फेयर की पेशकश की। यह योजना उसके घरेलू नेटवर्क की सीमित सीटों पर सीमित अवधि के लिए है।
अभी कुछ समय पहले ही कंपनी ने ‘मॉनसून बॉनेंजा सेल’ की घोषणा की थी। इस संबंध में एयर पैसेंजर्स असोसिशन ऑफ इंडिया ने विमानन क्षेत्र के नियामक डीजीसीए को एक पत्र लिखकर यह जानकारी मांगी है कि क्या वह एयरलाइन्स द्वारा दी जा रही ऐसी ‘फर्जी’ योजनाओं पर कार्रवाई करने का विचार कर रही है। स्पाइस जेट ने बताया कि पांच दिन की इस सेल के तहत बुकिंग 26 जून की मध्यरात्रि तक होगी।
इस योजना के तहत एक जुलाई से 30 सितंबर के बीच की यात्रा के लिए बुकिंग कराई जा सकती है। इस योजना में जम्मू-श्रीनगर, अहमदाबाद मुंबई, मुंबई-गोवा, दिल्ली-देहरादून और दिल्ली-अमृतसर मार्गों के साथ अन्य कुछ और मार्गों पर भी हवाई यात्रा की जा सकती है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business