​ रियो ओलिंपिक मैराथन चैंपियन जेमिमा सुमगोंग डोप टेस्ट में फेल: रिपोर्ट

पैरिस
रियो ओलिंपिक में महिला मैराथन का स्वर्ण पदक जीतकर कीनियाई ऐथलेटिक्स में नया अध्याय जोड़ने वाली जेमिमा सुमगोंग प्रतियोगिता से इतर डोप परीक्षण में नाकाम रही हैं। रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। यह 32 वर्षीय धाविका मौजूदा लंदन मैराथन चैंपियन भी है। बीबीसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि उन्हें अपने देश कीनिया में अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ (IAAF) के परीक्षण में प्रतिबंधित ईपीओ के लिये पॉजिटिव पाया गया है।

बीबीसी ने आईएएएफ के बयान का हवाला दिया है जिसमें कहा गया है, ‘हम पुष्टि करते हैं कि इस सप्ताह जेमिमा सुमगोंग से जुडा डोपिंगरोधी नियम के उल्लंघन का मामला सामने आया है।’ इसमें कहा गया है, ‘इस ऐथलीट का कीनिया में किसी नोटिस दिये बिना परीक्षण किया गया जिसमें वह ईपीओ के लिये पॉजिटिव पायी गयीं।’ सुमगोंग ने पिछले साल तमाम विपरीत परिस्थितियों के बावजूद लंदन मैराथन जीती थी। वह इसके बाद रियो ओलिंपिक में भी स्वर्ण पदक जीतने में सफल रही थीं और इस तरह से ओलिंपिक में मैराथन का खिताब जीतने वाली पहली कीनियाई महिला ऐथलीट बनी थीं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

खेल समाचार, अन्य खेल खबरें, Other Sports News