बिटकॉइन से रिटर्न पर लगेगा भारी-भरकम टैक्स
|बेंगलुरु में एक अमेरिकी आईटी कंपनी में काम कर रहे इंजिनियर एस श्रीधर ने शुक्रवार को करीब 20 बिटकॉइंस बेचे थे। इस वर्चुअल करंसी में ट्रेडिंग करने के खिलाफ आरबीआई की चेतावनी का तो इसमें हाथ था ही, इस करंसी की वैल्यू में गिरावट के चलते भी श्रीधर ने बिकवाली की। हालांकि उनके टैक्स अडवाइजर ने उनसे कहा कि वह अब मुश्किल में फंस सकते हैं।
किसी ने नहीं बताई होंगी आपको बिटकॉइन के बारे में ये 10 बातें
36 वर्षीय इंजिनियर और उनके अडवाइजर यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि इस ट्रेड से जो रिटर्न मिला है, उस पर टैक्स लगेगा या नहीं और लगेगा तो कितना। रिटर्न को श्रीधर ने अपने बैंक खाते में ट्रांसफर किया था। श्रीधर देश के उन कई लोगों में शामिल हैं जो अपनी बिटकॉइन होल्डिंग्स बेचने की आपाधापी में हैं क्योंकि इस इन्वेस्टमेंट पर टैक्स की पिक्चर साफ नहीं है। एक्सपर्ट्स ने कहा कि बिटकॉइन से मिलनेवाले रिटर्न पर 20-30 पर्सेंट टैक्स लग सकता है। यह इस बात पर निर्भर करेगा कि रिटर्न को बिजनस इनकम माना जाता है या कैपिटल गेंस।
जानें, भारत में कैसे उठाएं बिटकॉइन के बंपर रिटर्न का फायदा?
टैक्स अडवाइजरी फर्म एमजीबी के पार्टनर जीनेंद्र भंडारी ने कहा, ‘अगर कोई बिटकॉइंस बेचता है तो उससे गेंस पर निश्चित तौर पर टैक्स लगेगा। टैक्स इस बात पर निर्भर करेगा कि वह गेंस को बिजनस इनकम के रूप में दिखाना चाहता है या कैपिटल गेंस के रूप में।’ उन्होंने कहा, ‘बिटकॉइन की टैक्सेबिलिटी तय करने के लिए इनकम टैक्स लॉ में किसी खास संशोधन की जरूरत नहीं है।’
एक्सपर्ट्स ने कहा कि टैक्स डिपार्टमेंट बिटकॉइंस बेचने से हासिल रकम को बिजनस इनकम मान सकता है। अशोक माहेश्वरी ऐंड असोसिएट्स एलएलपी चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के पार्टनर अमित माहेश्वरी ने कहा, ‘एक्टिव ट्रेडिंग के चलते इसे स्पेक्युलेटिव बिजनस माना जा सकता है। ऐसे में इस पर रेग्युलर टैक्स रेट्स लगेंगी।’
इसके अलावा रेवेन्यू ऑफिसर्स बिटकॉइन से रिटर्न पर शॉर्ट टर्म या लॉन्ग टर्म कैपिटल गेंस टैक्स लगा सकते हैं। माहेश्वरी ने कहा, ‘अगर कोई बिटकॉइन बेचे और पैसा उसके बैंक खाते में आए तो होल्डिंग पीरियड के आधार पर इस पर या तो लॉन्ग टर्म कैपिटल गेंस टैक्स या शॉर्ट टर्म कैपिटल गेंस टैक्स लगेगा।’
उन्होंने कहा कि अगर बिटकॉइंस को कम-से-कम 36 महीने होल्ड किया गया हो तो 20 पर्सेंट का लॉन्ग टर्म कैपिटल गेंस टैक्स लगेगा। दूसरे सभी मामलों में 30 पर्सेंट शॉर्ट टर्म कैपिटल गेंस टैक्स लगेगा। कॉइनडेस्क बिटकॉइन प्राइस इंडेक्स के मुताबिक, रविवार दोपहर बाद तक बिटकॉइन की वैल्यू 25% गिरकर 13152 डॉलर यानी करीब 8.48 लाख रुपये पर आ गई थी।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Latest Business News in Hindi – बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times