​नोएडा में स्कूलों का समय बदला: सुबह 9:30 से 2:30 तक स्कूल खुलेंगे

नोएडा
कोहरे और ठिठुरन को देखते हुए जिले के सभी स्कूलों की टाइमिंग शुक्रवार से चेंज करने का आदेश डीएम ने दिया है। आदेश के मुताबिक, नर्सरी से 12वीं तक के स्कूलों की टाइमिंग सुबह 9:30 बजे से दोपहर 2:30 तक होगी। यह आदेश सुबह 11 बजे ही जारी कर दिए गए ताकि स्कूल वाले यह बहाना न बना पाएं कि हमें निर्देश नहीं मिले हैं। हालांकि कई स्कूलों ने साफ तौर पर शुक्रवार से स्कूलों के समय में किसी बदलाव से इनकार किया है।

डीएम ने सर्कुलर जारी करते हुए कहा कि यूपी बोर्ड के सरकारी व प्राइवेट स्कूलों के अलावा सीबीएसई व आईसीएसई बोर्ड के सभी स्कूल सुबह 9:30 बजे से खुलेंगे। यदि ऐसा नहीं होता तो जिला विद्यालय निरीक्षक और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
सेक्टर-30 स्थित डीपीएस ने इन निर्देशों के बाद सभी पैरंट्स को मेसेज भिजवा दिया है और स्कूल की टाइमिंग शुक्रवार से 9:30 बजे कर दी गई है। वहीं सेक्टर-27 स्थित विश्व भारती स्कूल की प्रिंसिपल रश्मि काकरू ने बताया कि शुक्रवार से हम समय में बदलाव नहीं कर सकते हैं। स्कूल का अगले हफ्ते से बदलेगा। हमें नए समय के लिए ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था करनी होगी।

सेक्टर-39 स्थित रायन स्कूल की प्रिंसिपल अनुराधा शर्मा ने बताया कि उन्हें डीएम के निर्देश मिल गए हैं। हालांकि इसे लागू करने के लिए कुछ समय चाहिए। सेक्टर-44 स्थित एमिटी इंटरनैशनल स्कूल की प्रिंसिपल रेनू सिंह के अनुसार डीएम के निर्देश के बाद हमने ट्रांसपोर्टर्स से बात की। वे लोग अभी नई टाइमिंग के हिसाब से ट्रांसपोर्ट मुहैया कराने को राजी नहीं हैं। ऐसे में शुक्रवार से समय में बदलाव नहीं हो रहा है। डीआईओएस मुनीश सिंह ने बताया कि हमने स्कूलों को साफ तौर पर 9:30 बजे से पहले न खोलने की हिदायतें दी है। यदि कोई स्कूल ऐसा करता है तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Uttar Pradesh News in Hindi, उत्तर प्रदेश समाचार, Latest UP Hindi News, उत्तर प्रदेश खबरें