होली पर ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ ने कमाए 2.15 करोड़:‘मडगांव एक्सप्रेस’ का टोटल कलेक्शन 9.88 करोड़, 11 दिनों में ‘योद्धा’ 50 करोड़ पार
|फर्स्ट वीकेंड पर देशभर में 6 करोड़ 10 लाख रुपए की कमाई करने वाली रणदीप हुड्डा स्टारर फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ ने होली पर देशभर में 2 करोड़ 15 लाख रुपए का बिजनेस किया। अब 4 दिनों में इस फिल्म का टोटल इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 8 करोड़ 25 लाख रुपए हाे गया है। वहीं वर्ल्ड वाइड 4 दिनों में इस फिल्म ने 10 करोड़ 96 लाख रुपए कमा लिए हैं। सोमवार को फिर आया ड्रॉप ट्रेड एक्सपर्ट्स की मानें तो भले ही होली पर इस फिल्म ने ठीक-ठाक बिजनेस किया है पर इसका ओवरऑल कलेक्शन उम्मीद से कम हैं। शनिवार को कलेक्शन में 104% की ग्रोथ हासिल करने के बाद वर्किंग डे सोमवार को इसके कलेक्शन में फिर से ड्रॉप आया है। इस फिल्म से रणदीप हुड्डा ने बतौर डायरेक्ट भी डेब्यू किया है। इसमें उनके अलावा अंकिता लोखंडे और अमित सियाल भी नजर आ रहे हैं। चौथे दिन ‘मडगांव एक्सप्रेस’ ने कमाए 2.72 करोड़ वहीं कुणाल खेमू निर्देशित ‘मडगांव एक्सप्रेस’ ने चौथे दिन 2 करोड़ 72 लाख रुपए कमाए। फिल्म ने फर्स्ट वीकेंड पर तीन दिनों में 7 करोड़ 16 लाख रुपए का बिजनेस किया था। अब चार दिनों में इसने देशभर में 9 करोड़ 88 लाख रुपए कमा लिए हैं। 11 दिनों में ‘योद्धा’ का कलेक्शन 50 करोड़ पार इन दाेनों फिल्मों के अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘योद्धा’ ने 11 दिनों में वर्ल्ड वाइड 51 करोड़ 54 लाख रुपए कमा लिए हैं। वहीं देशभर में इस फिल्म ने अब तक 30 करोड़ 85 लाख रुपए का बिजनेस किया है। ‘योद्धा’ ने अपने फर्स्ट वीक में 26 करोड़ 9 लाख कमाए थे।