होली के रंग में भंग की कोशिश…देश के कई शहरों में तनाव फैलाने का प्रयास; झारखंड-पंजाब में दर्ज हुईं घटनाएं

होली के पावन पर देश में कई जगह सांप्रदायिक तनाव पैदा हो गया। उप्र के संभल में तमाम आशंकाओं को निर्मूल साबित करते हुए लोगों ने होली का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाया वहीं उन्नाव में बच्चों के रंग डालने पर बिफरे मुस्लिम युवक से मारपीट की गई। बिहार के गया में जबरन रंग लगाने को लेकर दो समुदाय के विवाद ने हिंसक रूप ले लिया।

Jagran Hindi News – news:national