हॉस्टल से शुरू की फ्रॉड कंपनी
|प्रमुख संवाददाता, नोएडा
37 अरब के घोटाले में गिरफ्तार अनुभव मित्तल ने ग्रेटर नोएडा के एक इंस्टिट्यूट में कंप्यूटर साइंस से बीटेक करने के दौरान ही 2010 में एबलेज इंफो सल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बना ली थी। 2011 में बीटेक करने से पहले ही उसने इंस्टिट्यूट में हॉस्टल के कमरे से कंपनी का काम शुरू कर दिया था। हालांकि तब वह सॉफ्टवेयर डिवलेपमेंट का ही काम कर रहा था। अपनी कंपनी में उसने पिता सुनील मित्तल को भी डायरेक्टर बनाया था। सुनील हापुड़ में इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान चलाते हैं। बीटेक करने के बाद कुछ समय तक वह हापुड़ में अपने घर से और फिर गाजियाबाद में रहकर भी सॉफ्टवेयर डिवलपमेंट का काम करता रहा। इस दौरान उसे एक कंपनी की वेबसाइट डिवेलप करने के लिए 3.50 लाख रुपये मिले। इस रकम से ही फिर उसने कंपनी को मल्टीलेवल मार्केटिंग की फील्ड में उतारा और इस फर्जीवाड़े का कॉन्सेप्ट तैयार किया। अब उसकी कंपनी में पिता सुनील मित्तल की जगह पत्नी आयुषी अग्रवाल डायरेक्टर है। डीएसपी राजकुमार मिश्र ने बताया कि दोनों के खिलाफ केस दर्ज है। जांच के दौरान सामने आया है कि शिकायतों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कंपनी लगातार अपने वेबसाइट पेज बदल रही थी। दिसंबर 2016 में socialtrade.biz से पूरा डेटा माइग्रेट करके freehub.com लॉन्च किया गया। इसके बाद दस दिन के अंदर ही इसे भी बदलकर intmart.com कर दिया गया और 27 जनवरी को इसे बदलकर frenzzup.com कर दिया। रुपये कमाने के नए-नए तरीके ईजाद करने के चलते लोग अनुभव को फुनसुक वांगड़ू के नाम से बुलाने लगे थे।
इस केस की जांच में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट, सेबी, आरबीआई और मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स के संबंधित डिपार्टमेंट को सूचना दी गई है। इनकम टैक्स की टीम ने गुरुवार को सूरजपुर स्थित एसटीएफ ऑफिस पहुंचकर छानबीन भी शुरू कर दी है।
मल्टीलेवल मार्केटिंग है प्रतिबंधित
एसएसपी एसटीएफ अमित पाठक ने बताया कि मल्टीलेवल मार्केटिंग में इस तरह मनी सर्कुलेशन प्रतिबंधित है। एबलेज इंफो सल्यूशन की तरह अन्य जो भी कंपनियां डिजिटल मार्केटिंग के नाम पर यह फर्जीवाड़ा कर रही हैं, उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की गाइडलाइंस में भी मल्टीलेवल मार्केटिंग या पिरामिड स्ट्रक्चर मार्केटिंग अवैध है और ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पर्याप्त कानून हैं। एसएसपी के अनुसार इस तरह का केस एसटीएफ के सामने पहली बार आया है।
जांच कम चुनौतीपूर्ण नहीं
एसएसपी अमित ने बताया कि इस मामले की जांच अपने आप में चुनौती है, क्योंकि डिजिटल डेटा की इमेजिंग एक्सपर्ट का काम है। इस काम में एसटीएफ की फॉरेंसिक साइंस लैब, लखनऊ की मदद ली रही है। डिप्टी डायरेक्टर डॉ. अरुण शर्मा के नेतृत्व में एक टीम एसटीएफ की मदद कर रही है। कंपनी ने अपने 12 सर्वर गाजियाबाद में लगा रखे हैं। इन सभी की डेटा इमेजिंग की जानी है। ठगी का शिकार हुए सभी मेंबर्स की डिटेल जुटाना अपने आप में चुनौती है। इस संबंध में होने वाली शिकायतों का रिकॉर्ड बनाना चुनौती भरा होगा। ठगी का शिकार लोगों का डेटा बेस बनाकर उन्हें बल्क एसएमएस से इस संबंध में सूचित किया जाएगा। एसएसपी एसटीएफ ने कहा कि ठगी के शिकार लोग रिपोर्ट दर्ज करवा दें। इन सभी शिकायतों को क्लब करके जांच एसटीएफ के साइबर पुलिस स्टेशन में ट्रांसफर की जाएगी।
करोड़ों की प्रॉपर्टी खरीदी
अनुभव मित्तल ने जेपी ग्रीन्स प्रोजेक्ट में पांच करोड़ रुपये का विला खरीदा है। इसके अलावा ग्रेटर नोएडा के ओमेक्स ओसीबी प्रोजेक्ट में सात करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी खरीदी है। अनुभव के पास ऑडी, स्कोडा, फोर्ड की लग्जरी गाड़ियां हैं। तीन महीने पहले अभिनव मित्तल ने कंपनी की तरफ से ग्रेटर नोएडा के होटल क्राउन प्लाजा में मेंबर्स के लिए शानदार पार्टी रखी थी। इसमें फिल्म अभिनेत्रियां अमीषा पटेल और सन्नी लियोनी भी शामिल हुईं थी।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
UP News in Hindi, उत्तर प्रदेश समाचार, Latest UP News, Uttar Pradesh News