हॉकी: श्रीजेश ने शहीदों को समर्पित की पाकिस्तान पर जीत
|नैशनल हॉकी टीम के कैप्टन पीआर श्रीजेश ने एशियन चैंपियंस ट्रोफी में मिली जीत को उड़ी हमले में मारे गए भारतीय सैनिकों और उनके परिवार को समर्पित किया है। मलयेशिया में खिताबी जीत के बाद टीम के साथ वतन लौटने के बाद कैप्टन ने कहा, ‘यह उनके लिए दिवाली का तोहफा है, जिन्होंने देश की रक्षा करते हुए अपने जीवन का बलिदान कर दिया।’
इसका लुत्फ ज्यादा
चैंपिंयंस ट्रोफी की प्रबल दावेदार मानी जा रही भारतीय टीम का फाइनल में पाकिस्तान से मुकाबला था। टीम ने दिवाली की शाम हुए इस मुकाबले को 3-2 के अंतर से जीत कर दूसरी बार खिताब पर कब्जा किया था। श्रीजेश ने कहा, ‘हमारी सीमाओं की रक्षा करने वाले भारतीय सैनिकों ने निश्चित तौर पर हमारे द्वारा जीते गए किसी दूसरे मेडल की तुलना में इसका ज्यादा लुत्फ उठाया होगा।’
मैदानी संघर्ष ज्यादा अहम
पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में खेलते हुए भावनाओं के बारे में पूछने पर इस दिग्गज भारतीय गोलकीपर ने कहा, ‘हां, पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए भारतीय प्लेयर्स के मन में भावनाएं हिलोर मारती हैं। लेकिन आजकल ध्यान मैदान के बाहर के मुद्दों से अधिक मैदानी संघर्ष पर ज्यादा होता है।’ श्रीजेश ने साथ ही कहा कि विवादों से बचने के लिए प्लेयर्स सोशल मीडिया से भी दूर रहते हैं। खास कर तब, जब भारत अपने चिरविपक्षी पाकिस्तान के खिलाफ खेल रहा हो।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।