हॉकीः भारतीय महिला टीम ब्रिटेन से 1- 2 से हारी
|भारतीय महिला हॉकी टीम यहां चल रही पांच मैचों की सीरीज में ब्रिटेन से 1- 2 हार गयी जो उसकी लगातार दूसरी शिकस्त है। इस तरह भारतीय टीम सीरीज में मेजबानों से 0-2 से पिछड़ रही है। मेहमान टीम ने पहले क्वॉर्टर में दबदबे भरा प्रदर्शन किया। लेकिन फिर मेजबानों ने दबाव डालना शुरु किया और 15वें मिनट में गोल हुआ। लेघ ने ब्रिटेन के लिये पहला गोल दागा।
दूसरे क्वॉर्टर के शुरुआती मिनट में ब्रिटेन को पेनल्टी कॉर्नर मिला और कलेन इसे गोल में तब्दील कर स्कोर 2- 0 कर दिया। हाफ टाइम तक उन्होंने इस बढ़त को कायम रखा। भारत ने तीसरे क्वॉर्टर में 32वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया लेकिन ब्रिटिश रक्षापंक्ति ने इसे असफल कर दिया। भारतीय टीम फिर भी एक गोल करने में सफल रही और क्वार्टर में केवल एक गोल से पिछड रही थी।
भारत के लिये ग्रेस ने गोल दागा। चौथे क्वार्टर में कोई गोल नहीं हुआ। भारतीय मुख्य कोच नील हागवुड ने मैच के बारे में कहा, ‘हमने इसमें काफी सुधरा हुआ प्रदर्शन किया। टीम एकजुट होकर खेली और अपने दूसरे मैच में गलतियों पर काम किया। यह सुधार है।’ भारतीय टीम अपना तीसरा मैच कल खेलेगी।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।