हैदराबाद की टीम ने लखनऊ को 10 विकेट से हराया:58 बॉल में 167 रन बनाए; IPL इतिहास में 150+ स्कोर का सबसे तेज रन चेज
|ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा की विस्फोटक पारियों से सनराइजर्स हैदराबाद ने IPL-2024 के 57वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को 10 विकेट से हराया। सनराइजर्स ने 166 रन का टारगेट 9.4 ओवर में बिना नुकसान के चेज कर लिया। यह IPL में 150+ स्कोर का सबसे तेज रन चेज है। डेक्कन चार्जर्स ने 2008 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 155 रन का टारगेट 12 ओवर में चेज किया था। हैदराबाद के होमग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में लखनऊ ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया। टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 165 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद ने 9.4 ओवर में बिना नुकसान के 167 रन बनाते हुए जीत हासिल कर ली। ट्रैविस हेड प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने 30 बॉल पर 8 चौके और 8 छक्कों से सजी 89 रन की नाबाद पारी खेली। इस जीत से हैदराबाद (14 अंक) पॉइंट्स टेबल के तीसरे स्थान पर आ गया है, जबकि लखनऊ छठे स्थान पर फिसल गया है। रोचक फैक्ट प्लेयर्स परफॉर्मेंस : हेड-अभिषेक की आतिशी पारियां, बडोनी ने भी फिफ्टी जमाई LSG से आयुष बडोनी ने नाबाद 55 और निकोलस पूरन ने नाबाद 48 रन की पारी खेली। दोनों के बीच 99 रनों की साझेदारी हुई। कप्तान केएल राहुल ने 29 रन बनाए। भुवनेश्वर कुमार ने महज 12 रन देकर 2 विकेट झटके। कप्तान पैट कमिंस को एक सफलता मिली, उन्होंने क्रुणाल पंड्या को रनआउट भी किया। SRH से ट्रैविस हेड ने 30 बॉल पर नाबाद 89 रन बनाए, जबकि अभिषेक शर्मा ने 28 बॉल पर नाबाद 75 रन की पारी खेली। दोनों ने 167 रन की शतकीय साझेदारी की। दोनों ने मिलकर 30 बाउंड्री जमाईं, इनमें 16 चौके और 14 छक्के शामिल रहे। लखनऊ के गेंदबाज विकेट नहीं ले सके। SRH के मैच विनर्स LSG के खिलाड़ियों का प्रदर्शन लखनऊ की हार के कारण यहां से मैच रिपोर्ट… लखनऊ की खराब शुरुआत, टॉप-3 बैटर्स 35 रन ही बना सके पहले खेलने उतरी लखनऊ की शुरुआत खराब रही। टीम ने 13 रन के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया। पावरप्ले के बाद लखनऊ का स्कोर 27/2 रहा। पूरन-बडोनी ने टीम को 150 पार पहुंचाया 66 रन पर चौथा विकेट विकेट गंवाने के बाद निकोलस पूरन ने आयुष बडोनी के साथ 5वें विकेट के लिए 99 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी ने टीम को 165 रन के स्कोर तक पहुंचाया। रन चेज: हेड-अभिषेक की मैच विनिंग पार्टनरशिप रन चेज में हेड और अभिषेक ने पावरप्ले में लखनऊ को गेम से बाहर कर दिया था। पावरप्ले में दोनों ने मिलकर 107 रन बनाए। यहां मैच लखनऊ के हाथ से मैच निकल चुका था। हेड-अभिषेक की जोड़ी ने 58 बॉल पर 167 की अटूट साझेदारी की। दोनों टीमों की प्लेइंग-11 लखनऊ सुपर जायंट्स : केएल राहुल (कप्तान विकेटकीपर), क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोयनिस, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक और यश ठाकुर। सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, नितिश रेड्डी, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, सनवीर सिंह, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, जयदेव उनादकट, विजयकांत। इम्पैक्ट प्लेयर्स: अभिषेक शर्मा।