हे मांझी ….\’नमो\’-\’नमो\’ के बाद अब देश में \’जीरा\’, \’जीरा\’ होगा

%e0%a4%b9%e0%a5%87-%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%9d%e0%a5%80-%e0%a4%a8%e0%a4%ae%e0%a5%8b-%e0%a4%a8%e0%a4%ae%e0%a5%8b-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%a6-%e0%a4%85

नेशनल डेस्क. बिहार के मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के अटपटे बयानों की सीरीज में एक और। उन्होंने पटना में हुए एक समारोह में अपने बारे में भविष्यवाणी की। कहा, ‘मैं एक दिन प्रधानमंत्री भी बन सकता हूं।’  मांझी बोले, ‘मैं महादलित हूं। इसलिए ताकतवर लोग मेरी हंसी उड़ाते हैं। कहते हैं कि यह मुख्यमंत्री कैसे बन गया। अगर वे इसी तरह मुझ पर हंसते रहे। मुझे निशाना बनाते रहे तो जैसे मैं मुख्यमंत्री बन गया, वैसे ही प्रधानमंत्री भी बन जाऊंगा।’      अगर ऐसा हुआ तो देश में एक बार फिर ‘नमो’ के बाद ‘जीरा’ शब्द पर जा सकता है। पढ़ें वर्तमान PM मोदी और बिहार CM मांझी का एक कंपैरिजन-

bhaskar