हेल्थ, एजुकेशन, अच्छी लाइफ स्टाइल में हम दुनिया के टॉप-100 में भी नहीं
|नई दिल्ली. किसी भी देश में नागरिकों के जीवन स्तर और सुविधाओं के आधार पर पहली बार क्वॉलिटी ऑफ नेशनलिटी इंडेक्स जारी हुआ है। इसे ब्रिटेन की हेनले एंड पार्टनर्स ने जारी किया है। इसके मुताबिक बेहतर जीवन स्तर के मामले में जर्मनी अव्वल है। जबकि कांगो के लोगों का जीवन स्तर दुनिया में सबसे बदतर है। हम इस मामले में टॉप-100 में भी शामिल नहीं है। भारत इस लिस्ट में 102वें पायदान पर है। हम पाक समेत 59 देशों से आगे… – हालांकि स्वास्थ्य, शिक्षा, जीडीपी और मानव विकास के मामले में हम पाकिस्तान से 50 स्थान आगे हैं। – भूटान, बांग्लादेश समेत 59 देश हमसे पीछे हैं। चीन, जापान हमसे आगे हैं। कई देशों को अलग-अलग पैमानों पर – इन पैमानों के आधार पर दी गई रैंक अर्थव्यवस्था, स्वास्थ्य, शिक्षा, जीवन स्तर, शांति और स्थिरता। – किसी देश के नागरिक के लिए बिना वीजा अन्य देश में नौकरी करना या बसना कितना आसान या मुश्किल है। – इन आधारों पर स्कोर दिया गया। इसमें 41 देशों के लोगों का जीवन स्तर बेहतर माना गया है। हर मामले में बेहतर जर्मनी – जीवन स्तर, किसी देश में…