‘हीरामंडी’ में ऋचा चड्ढा को ऑफर हुए थे दो किरदार:ज्यादा स्क्रीन टाइम वाला रोल ठुकराकर चुना छोटा किरदार, बोलीं- स्टीरियोटाइप सोच बदलना चाहती थी
|संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ में ऋचा चड्ढा ने लज्जो का किरदार निभाया है। सीरीज में उनका स्क्रीन टाइम कम लेकिन दमदार रहा। दर्शकों ने उनके द्वारा निभाए किरदार को काफी पसंद किया। दरअसल, ऋचा को इस सीरीज में दो किरदार ऑफर किए गए थे। एक इंटरव्यू में ऋचा ने इस किरदार को चुनने के पीछे की वजह बताई है। उन्होंने कहा- जब मुझसे ‘हीरामंडी’ के लिए बात की गई थी, उस समय संजय सर शो रनर थे, पहले मुझे एक दूसरे किरदार के लिए ऑफर किया गया था। इस किरदार का स्क्रीन टाइम काफी ज्यादा था। लेकिन क्योंकि एक एक्टर ये देखता है कि इसमें मेरे लिए नया क्या है, यही वजह है कि मैंने लज्जो को चुना। क्योंकि मैंने ज्यादातर ‘भोली पंजाबन’ या ‘मैडम चीफ मिनिस्टर’ में ‘तारा’ जैसे किरदार निभाए हैं। मैं अपने इस काम से वो स्टीरियोटाइप सोच बदलना चाहती थी, साथ ही दर्शकों को चौंकाना भी चाहती थी। उन्होंने कहा- जैसा मैंने सोचा था, सबकुछ वैसा ही हो रहा है। इसलिए जब भंसाली सर ने मुझसे कहा आओ और इस किरदार को देखो, तो मैंने तुरंत लज्जो का किरदार चुना। मुझे यकीन था कि इसका फायदा मिलेगा और हुआ भी, 24 घंटों के अंदर ही मुझे लोगों का बहुत प्यार मिला। दर्शकों के अलावा फिल्म इंडस्ट्री के लोगों ने भी मेरे काम की तारीफ की। संजय लीला भंसाली की इस सीरीज में ऋचा चड्ढा के साथ मनीषा कोइराला, अदिति राव हैदरी, सोनाक्षी सिन्हा, फरदीन खान, फरीदा जलाल जैसे कई बड़े कलाकार अहम किरदार में नजर आए हैं। जुलाई में बच्चे को जन्म देंगी ऋचा ऋचा चड्ढा ने फरवरी में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी। अब खबर है कि वो जुलाई में पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं। इन दिनों ऋचा प्रेग्नेंसी के थर्ड ट्रायमेस्टर में हैं और लगातार अपनी सीरीज हीरामंडी का प्रमोशन कर रही हैं। प्रमोशन खत्म होते ही वो अपने बच्चे पर फोकस करेंगी। ऋचा के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें, तो ‘हीरामंडी’ के बाद अब वो ‘मिर्जापुर 3’ और ‘मेट्रो इन दिनों’ में नजर आने वाली हैं।