हिमाचल प्रदेश मंे ठेका कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा
|मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की अध्यक्षता मंे हुई मंत्रिमंडल की बैठक मंे ग्राम पंचायतांे मंे तैनात चौकीदारांे को मिलने वाली अनुदान सहायता को 2,050 रपये से बढ़ाकर 2,350 रपये करने की भी मंजूरी दी। एक आधिकारिक बयान मंे कहा गया है कि इस फैसले से 3,226 लोगांे को फायदा होगा।
इसके अलावा आंगनवाड़ी कर्मियांे और सहायकों का मासिक भुगतान भी बढ़ाकर क्रमश: 450 से 1,450 रपये और 300 से 600 रपये करने का फैसला किया गया है।
इसके अलावा कैबिनेट ने एक माह की सेवा के बाद अनुबंध पर काम कर रहे कर्मचारियों को एक साल में एक दिन का आकस्मिक अवकाश, 10 मेडिकल अवकाश और पांच विशेष अवकाश देने का भी फैसला किया है।
इसके अलावा अनुबंध पर काम करने वाली ऐसी महिला जिसके दो से कम बच्चे हैं, को 135 दिन का मातृत्व अवकाश मिलेगा। वहीं इससे अधिक बच्चांे वाली महिलाआंे को 45 दिन का मातृत्व अवकाश दिया जाएगा।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business