हिना खान को ब्रेस्ट कैंसर डाइग्नोज हुआ:एक्ट्रेस बोलीं- इलाज शुरू हो चुका है, मैं डटी हुई हूं; कई सेलेब्स ने दी दुआएं

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हिना खान को ब्रेस्ट कैंसर हो गया है। एक्ट्रेस ने शुक्रवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी। एक्ट्रेस ने लिखा, ‘हाल ही में उड़ रही अफवाहों पर मैं आपसे कुछ जरूरी न्यूज शेयर करना चाहती हूं। मैं ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज पर हूं।’ इसी बीच जब दैनिक भास्कर ने हिना से बात करने की कोशिश की ताे उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। उनकी मैनेजर ने एक्ट्रेस को प्राइवेसी देने की अपील की है। एक्ट्रेस बोलीं- मेरा इलाज शुरू हो चुका है हिना ने आगे लिखा है, ‘मैं हिनाहोलिक्स (हिना के फैंस का एक ग्रुप) और उन सभी लोगों के साथ कुछ जरूरी न्यूज शेयर करना चाहती हूं, जो मुझे प्यार करते हैं और मेरी परवाह करते हैं। मुझे स्टेज थ्री का ब्रेस्ट कैंसर है। इसके बावजूद, मैं सभी को बताना चाहती हूं कि मैं ठीक हूं। मैं स्ट्रॉन्ग हूं और डटी हुई हूं और इस बीमारी पर काबू पाने के लिए पूरी तरह कमिटेड हूं। मेरा इलाज शुरू हो चुका है और मैं इससे और भी मजबूत होकर उबरने के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए तैयार हूं।’ हिना ने मांगी प्राइवेसी हिना खान ने आगे फैंस से प्राइवेसी की मांग की है। एक्ट्रेस ने लिखा, ‘मैं इस दौरान आपसे थोड़ी इज्जत और प्राइवेसी चाहती हूं। मैं आपके प्यार और दुआ की सराहना करती हूं। मैं अपने परिवार और करीबियों के साथ पॉजिटिव रहूंगी। ऊपरवाले की कृपा से, हमें विश्वास है कि मैं इस चुनौती को पार कर लूंगी और पूरी तरह से ठीक हो जाऊंगी। प्लीज अपनी प्रार्थनाएं, दुआ और प्यार भेजते रहें।’ अंकिता लोखंडे समेत कई सेलेब्स ने भेजी दुआएं हिना की इस पोस्ट पर अंकिता लोखंडे, गौहर खान, आमिर अली और अदा खान समेत कई सेलेब्स ने कमेंट कर उनके जल्द ठीक होने की कामना की है। अंकिता ने कमेंट कर लिखा, ‘हिना आप स्ट्रॉन्ग हैं। आपको बहुत सारा प्यार भेज रही हूं। गॉड ब्लेस यू..।’ फैन ने कहा था- हॉस्पिटल में एडमिट हैं हिना इससे पहले शिवम नाम के एक ट्विटर यूजर खुद को हिना का फैन बताते हुए खुलासा किया था कि हिना ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं और मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में एडमिट हैं। फैन के इस ट्वीट पर हिना या उनकी टीम की तरफ से कोई रिएक्शन सामने नहीं आया था। हिना ने शेयर किया था क्रिप्टिक पोस्ट हालांकि कुछ दिनों पहले हिना ने एक क्रिप्टिक पोस्ट जरूर शेयर की थी जिसमें उन्हें किसी युद्ध का जिक्र किया था। बीते कई दिनों से हिना सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं थीं। ऐसे में भी उनके बीमार होने के कयास लगाए जा रहे थे। अप्रैल में भी बीमार हुई थीं हिना इससे पहले हिना ने अप्रैल में एक पोस्ट शेयर किया था। एक्ट्रेस ने इस पोस्ट में जिक्र किया था कि वो कई तरह के हेल्थ इश्यूज के साथ डील कर रही हैं। उस वक्त वो ठीक से खाना भी नहीं खा पा रही थीं। तब उन्हें लगा था कि ऐसा लंबे समय तक काम करने की वजह से हो रहा है।

बॉलीवुड | दैनिक भास्कर