हिट एंड रन केस : कोर्ट में बोले सलमान, \’एक्सीडेंट के बाद मैं भागा नहीं था\’

(फाइल फोटो : सलमान खान)   मुंबई. हिट एंड रन केस में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान मुंबई के सेशंस कोर्ट पेश हुए। सलमान को कोर्ट के कठघरे में खड़े होकर अपना बयान दिया। उनके अनुसार, वे घटना स्थल से भागे नहीं थे।   सलमान ने कोर्ट को यह भी बताया कि घटना वाले दिन वे ड्रिंक नहीं किए हुए थे।उनके अनुसार, उन्होंने सिर्फ पानी पीया था, इसके अलावा किसी तरह का कॉकटेल उन्होंने इस्तेमाल नहीं किया। सलमान ने यह बात घटना वाले दिन होटल से मिले बिलों का हवाला देते हुए बताई।   उन्होंने कोर्ट में कहा, " मैंने ड्राइवर को कहा कि वह घटना के बारे में पुलिस को सूचना दे।  मैं खुद भी घटना स्थल पर 15 से ज्यादा रुका रहा।" सलमान की मानें तो वे एसयूवी चला रहे थे, बल्कि उसे उनका ड्राइवर अशोक सिंह ड्राइव कर रहा था।"   बता दें कि मामले में 27 गवाहों के बयान पहले ही दर्ज किए जा चुके हैं और सलमान के पास कोर्ट को अपनी सफाई देने का यह आखिरी मौका था।   पिछली सुनवाई में मिली थी राहत   इस मुद्दे पर अभियोजन पक्ष ने कोर्ट के सामने एक याचिका पेश की थी, जिसमें कहा गया था कि सलमान को ड्राइविंग…

bhaskar