हिटलरशाही से देश को बचाने की जरूरतः अरविंद केजरीवाल
|दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को 68वें गणतंत्र दिवस पर लोगों को बधाई देते हुए कहा कि भारतीय लोकतंत्र को हिटलरशाही ताकतों से बचाया जाना है। मुख्यमंत्री अपनी पत्नी सुनीता संग राजपथ परेड देखने पहुंचे थे। जब दिल्ली की झांकी उनकी सीट के समीप से गुजरी तो टीवी कैमरे की नजर उन पर गड़ गई।
वह केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के पीछे बैठे थे। केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाइयां। इस लोकतंत्र को हिटलरशाही ताकतों से बचाया जाना है।’
सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएँ। हिट्लर शाही ताक़तों से इस गणतंत्र को बचाना होगा।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 26, 2017
उन्होंने ट्विटर पर एक अन्य पोस्ट में एनसीपी चीफ शरद पवार को पद्मविभूषण दिये जाने को लेकर प्रधानमंत्री पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट किया, ‘शरद पवार को पद्म विभूषण प्रदान करने का साहस दिखाने के लिए मोदीजी को भारत रत्न दिया जाना चाहिए।’
शरद पवार को पद्म विभूषण देने की हिम्मत दिखाने के लिए मोदी जी को भारत रत्न मिलना चाहिए https://t.co/z1417VKBcB
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 26, 2017
राजपथ पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया एवं स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन समेत दिल्ली मंत्रिमंडल के सदस्य भी मौजूद थे।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।