हालिया हत्याओं का मकसद बांग्लादेश को अस्थिर करना: हसीना

ढाका बांग्लादेश में हाल के दिनों में कुछ धर्मनिरपेक्ष व प्रगतिशील ब्लॉगरों एवं अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों की हत्याओं की पृष्ठभूमि में प्रधानमंत्री शेख हसीना ने बुधवार को कहा कि इन हत्याओं की पूरी साजिश देश को अस्थिर करने के मंसूबे के साथ रची गई।

हसीना के मीडिया सचिव अहसनुल करीम के मुताबिक हसीना ने इन हत्याओं पर टिप्पणी करते हुए कहा, ‘हालिया हत्याएं सोच-समझी साजिश के साथ की गईं। इमामों, हिंदू एवं ईसाई धर्मगुरुओं को निशाना बनाया गया है। मंसूबा देश को अस्थिर करना था।’

प्रधानमंत्री अपने कार्यालय की त्वरित परियोजना निगरानी समिति की चौथी बैठक में बोल रही थीं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अपने मंसूबों के चलते आम लोगों की हत्याएं की थीं, वे ही लोग हालिया ‘खुफिया हत्याओं’ के लिए भी जिम्मेदार हैं। मालूम हो कि हाल ही में राजधानी ढाका के अंदर समलैगिंक अधिकारों का समर्थन करने वाले एक सामाजिक कार्यकर्ता और उसके दोस्त की निर्मम हत्या की गई। इसके अतिरिक्त एक उदारवादी प्रफेसर की भी हत्या कर दी गई। ये घटनाएं तीन दिनों के भीतर हुई हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

पड़ोसी देश और एशिया की खबरें, एशिया समाचार, चीन, दुबई, नेपाल, श्रीलंका की खबरें Asia Latest News, Hindi News