हादसे में बच्चे की मौत, 6 घंटे तक लगाया जाम

एनबीटी न्यूज, बुलंदशहर

यहां तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रहे बच्चे को कुचल दिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। ड्राइवर की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग को लेकर गुस्साए ग्रामीणों ने स्याना-बुलंदशहर मार्ग पर 6 घंटे तक जाम लगा कर प्रर्दशन किया। एसपी सिटी के आश्वासन के बाद जाम खोला जा सका।

खानपुर थाना क्षेत्र के गांव शेखपुर गढ़वा के ओमपाल का बेटा आसु (8) शनिवार सुबह खेत में जा रहा था। सड़क पार करते समय तेज रफ्तार कार ने बच्चे को टक्कर मार दी। हादसे के बाद ड्राइवर कार लेकर फरार हो गया। बच्चे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। ग्रामीणों ने कार का पीछा किया, लेकिन वह फरार हो गया। मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने कार का नंबर पुलिस को देते हुए चालक की गिरफ्तारी और अर्थिक सहायता की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया। 6 घंटे तक जाम लगा रहा। मौके पर पहुंचे एसपी सिटी राजेश कुमार ने प्रर्दशनकारियों को चालक की गिरफ्तारी और डीएम के माध्यम से आर्थिक सहायता के लिए शासन को प्रस्ताव भेजने का आश्वासन देकर लोगों को शांत किया और जाम खुलवाया।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times