हाथी का बच्चा रखने पर जज सस्पेंड

कोलंबो
हाथी के एक बच्चे को अवैध रूप से अपने कब्जे में रखने के लिए एक जज को श्रीलंका के न्यायिक सेवा आयोग ने सस्पेंड कर दिया है। न्यायाधीश थिलीना गैमेज को निलंबित करने का आदेश शुक्रवार को तामील कराया गया है।

मामले में गैमेज को कोर्ट में आरोपी ठहराया गया है। अधिकारियों ने प्रसिद्ध बौद्ध भिक्षु सहित कई अति विशिष्ट व्यक्तियों (वीआईपी) के खिलाफ हाथी के बच्चों को अवैध रूप से रखने के लिए मामले दर्ज किए हैं।

श्रीलंका में अमीर और ताकतवर हस्तियां हाथियों को पालने में अपनी प्रतिष्ठा समझती हैं। कानून की नजर में ऐसा करना वैध नहीं है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

पड़ोसी देश और एशिया की खबरें, एशिया समाचार, चीन, दुबई, नेपाल, श्रीलंका की खबरें Asia Latest News, Hindi News