‘हाई कोर्ट के जज को क्रिमिनल केस न देने और वरिष्ठ के साथ खंडपीठ में बैठाने के निर्देश’, जानें सुप्रीम कोर्ट ने क्यों लगाई रोक
|सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के एक न्यायाधीश के बारे में अभूतपूर्व आदेश दिया है। वहीं शीर्ष अदालत ने हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस से ये भी कहा है कि उन न्यायाधीश को किसी वरिष्ठ न्यायाधीश के साथ खंडपीठ में बैठाया जाए और यदि कभी उन्हें अकेले पीठ में भी बैठाया जाए तो भी आपराधिक मामले न सौंपे जाएं।