हाईलेवल मीटिंग में कनाडा के पीएम ट्रूडो के साथ नजर आईं ट्रम्प की बेटी इवान्का

वॉशिंगटन.   कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो के साथ एक हाईलेवल मीटिंग में डोनाल्ड ट्रम्प की बेटी इवान्का भी नजर आईं। वे ट्रूडो के एकदम बगल में बैठी थीं। उन्होंने कनाडा के कई ऑफिशियल्स से भी मुलाकात की। इसके साथ ही सवाल भी खड़े हो रहे हैं कि ट्रम्प की फैमिली का सरकार में कितना दखल है। इस बीच फ्लोरिडा के मार-ए-लेगो क्लब में भीड़ के बीच ट्रम्प-शिंजो आबे की अहम मुद्दों पर चर्चा को भी आड़े हाथ लिया जा रहा है। यूएस-कनाडा की बिजनेस वुमंस की थी मीटिंग…   – कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो, अमेरिका के दौरे पर आए थे। – इस दौरान व्हाइट हाउस कैबिनेट रूम में कनाडियन और अमेरिकी बिजनेस वुमंस की मीटिंग हुई।  – इस मीटिंग में न केवल इवान्का नजर आईं बल्कि वे ट्रूडो की एकदम बगल वाली सीट पर बैठीं। – इवान्का ने कई डेलिगेट्स से मुलाकात भी की।   क्यों चर्चा में हैं ट्रम्प? – ट्रम्प अमेरिका के ऐसे पहले प्रेसिडेंट हैं जिन्होंने टैक्स रिटर्न भरने से मना कर दिया। – ट्रम्प ने ये भी कहा है कि वे बिजनेस से पूरी तरह से ध्यान नहीं हटाएंगे। – इवान्का भी ट्रम्प का बिजनेस संभालती हैं। साथ…

bhaskar