हाईकोर्ट के इतिहास में पहली बार 11 जजों ने एक साथ ली शपथ
| मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के इतिहास में पहली बार एक साथ 11 नए न्यायाधीशों विवेक रूसिया, सुश्रुत धर्माधिकारी, विवेक अग्रवाल, अतुल श्रीधरन, आनंद पाठक, नंदिता दुबे, वेदप्रकाश, अनुराग श्रीवास्तव, एचपी सिंह, एके जोशी और जेपी गुप्ता ने शपथ ग्रहण की।