हां, मैं जिया से प्यार करता था, हर पल याद करता हूं : सूरज पंचोली

अपनी प्रेमिका की मौत के मामले में गिरफ्तार किए जाने के कारण 2 साल पहले सुर्खियों में आए अभिनेता सूरज पंचोली का कहना है कि अभी भी उन्हें जिया की बहुत याद आती है और उनका नाम उससे जोड़े जाने पर उन्हें कोई आपत्ति नहीं है।

RSS Feeds | Filmy | NDTVKhabar.com